Thursday, 14 May 2020

चार रोचक बातें जो आप शायद नहीं जानते


हमारी दुनिया के बारे में कई ऐसी बातें हैं जो हमारे ज़हन में इस कदर बस गई हैं कि हम उनके बारे में कभी सवाल नहीं करते. हम मान लेते हैं कि जो हम जानते हैं वो सही होगा. लेकिन ऐसा ज़रूरी नहीं.
दुनिया से जुड़े तथ्यों के बारे में लिखने वाले वैज्ञानिक मैट ब्राउन अपनी किताब "एवरीथिंग यू नियू अबाउट प्लानेट अर्थ इज़ रॉन्ग" (धरती के बारे में जो भी आप जानते हैं वो ग़लत है) में ऐसी कुछ बातों का ज़िक्र करते हैं जो आपको अपनी जानकारी पर सवाल करने के लिए बाध्य कर देते हैं.

उन्होंने दुनिया के बारे में बीबीसी के साथ चार रोचक बातें साझा कीं.
1. 2060 वर्ग किलोमीटर का नो मैन्स लैंड
ज़मीन, समुद्र तट, ताक़त और व्यवसाय को लेकर आपस में लड़ने वाले देशों के बीच पृथ्वी पर कई जगह 'नो मैन्स लैंड' होने की जानकारी आपको होगी.

अंतरराष्ट्रीय क़ानून के अनुसार ये दो देशों की सीमाओं के बीच का खाली इलाक़ा होता है जिसे कोई भी देश क़ानूनी तौर पर नियंत्रित नहीं करता है. हालांकि इस पर क़ानूनी दावा किया जा सकता है.

लेकिन अफ्रीका में एक जगह है जिस पर कोई भी देश अपना अधिकार नहीं चाहता. बीर ताविल नाम का ये इलाक़ा 2,060 वर्ग किलोमीटर का है और मिस्र और सूडान की सीमाओं के बीच है.

ये इलाक़ा 20वीं सदी की शुरुआत में अस्तित्व में आया जब मिस्र और सूडान ने अपनी सीमाएं कुछ इस तरह से बनाईं कि ये इलाक़ा दोनों में से किसी का भी नहीं रहा.

बीर ताविल सूखाग्रस्त इलाक़ा है और यहां की ज़मीन बंजर है. लिहाज़ा इस पर दावा कोई नहीं करना चाहता.

लेकिन इस इलाक़े ने कई लोगों को अपनी तरफ आकर्षित भी किया है.

2014 में अमरीका के वर्जीनिया के एक किसान ने यहां एक झंडा लगा कर खुद को "उत्तरी सूडान के राज्य" का गवर्नर घोषित कर दिया. उनकी चाहते थे कि उनकी बेटी राजकुमारी बने.

Wednesday, 8 February 2017

लड़की ने ब्रेकअप का बदला लेने के लिए फ़ेक प्रोफ़ाइल बना कर पोस्ट कीं बॉयफ्रेंड की आपत्तिजनक फ़ोटोज़

जब भी साइबर क्राइम का नाम आता है तो साथ ही उस क्राइम का शिकार हुई महिलाओं की भी बात होती है. आये दिन ऐसी ख़बरें न्यूज़पेपर या न्यूज़चैनल्स की सुर्खियां बनती रहती हैं. लेकिन अगर ये कहा जाए कि साइबर क्राइम का शिकार केवल महिलायें ही नहीं होती हैं, बल्कि पुरुष भी इस क्राइम का शिकार बनते हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात से सुनने में आ रहा है.
गुजरात में एक ऐसी घटना हुई जिसमें लड़की ने ब्रेकअप के बाद बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसका फ़ेक फेसबुक प्रोफ़ाइल बनाया. उसके बाद उस प्रोफाइल पर बॉयफ्रेंड की बहुत सारी आपत्तिजनक फ़ोटोज़ को पोस्ट कर दिया.
आपको बता दें कि इस लड़की का बॉयफ्रेंड के साथ कुछ दिनों पहले ही ब्रेकअप हुआ है. इसीलिए लड़के को शक़ है कि ब्रेकअप का बदला लेने के लिए ही उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड ने उसका फेक फेसबुक अकाउंट बनाया होगा और फिर इन फ़ोटोज़ को शेयर किया होगा.
गौरतलब है कि फ़िलहाल लड़के ने किसी भी तरह की कोई शिकायत पुलिस में नहीं की है, मगर उसने इस बारे में ठोस कदम उठाने के लिए और कार्रवाई करने के लिए फैमिली मेंबर्स के साथ अहमदाबाद की कुछ लीगल फर्म्स से संपर्क किया है.
इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात ये हैं कि इस लड़के को यह नहीं पता कि इस करतूत के पीछे किसका हाथ है, क्योंकि वो कई लड़कियों क साथ रिलेशन में रह चुका है. लड़के ने पोस्ट की गई फ़ोटोज़ के जरिये अंदाजा लगाते हुए कुछ लड़कियों के नाम बताये हैं, जिन पर उसको शक़ है.
बीते मंगलवार यानि 7 फरवरी को इंटरनेट सेफ्टी डे था, और इस अवसर पर गुजरात क्राइम ब्रांच द्वारा जागरुकता कैम्पेन आयोजित किया गया और इसी कैम्पेन में इस केस की चर्चा भी की गई. साथ ही ये भी बताया गया कि चाहे पुरुष हो या कोई महिला दोनों ही सुरक्षित नहीं हैं. वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि साइबर टार्गेटिंग के 40 प्रतिशत मामले महिलाओं के ऑनलाइन उत्पीड़न से जुड़े होते हैं.
भले की इस काम के किये लोग लड़की की खुल कर तारीफ़ कर रहे हों, लेकिन मेरा मानना ये हैं कि अगर यही काम किसी लड़के ने किया होता, तो उसको भर-भर कर गालियां दे रहे होते लोग. पर अगर आप सच का साथ देते हैं, तो एक बात ध्यान रखिये कि अपराध तो अपराध ही होता है, फिर चाहे वो किसी लड़के ने किया हो या लड़की ने. तो सज़ा भी दोनों को ही मिलनी चाहिए.

Wednesday, 11 May 2016

महिला ने बच्चा समझ कर जिसे गोद में उठाया, वह निकला 46 साल का




हनोई। ब्रा टाइकून मिशेल मोने के साथ हाल ही एक अजीब वाकया पेश आया। एक बच्चे को 3000 लोगों की भीड़ के सामने गोद में उठाने के बाद उन्हें पता चला कि वह बच्चा नहीं बल्कि 46 साल का गबरू है और शादीशुदा भी है। हालांकि अपने छोटे कद और मासूम चेहरे के कारण वह किसी बच्चे के समान ही नजर आ रहा था।
मिशेल मून उद्यमियों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। तभी मंच पर एक बच्चा उन्हें फूलों का गुलदस्ता देने के लिए चढ़ा। उसे देखकर मिशेल अभिभूत हो गईं और उन्होंने गुलदस्ता लेकर खुशी से बच्चे को गोद मे उठा लिया व सेल्फी भी क्लिक कर दी। तभी नीचे से एक महिला ने आवाज लगाई, मिशेल उस लड़के को नीचे उतार दो, वह मेरा पति है। यह सुनकर मिशेल झेंप गईं। उन्होंने तुरंत ही उस व्यक्ति को नीचे उतार दिया।

हॉल में मौजूद तमाम लोग इस वाकये को देखकर हंस पड़े। अल्टीमो अंडरगारमेंट्स कंपनी की संस्थापक मिशेल ने अपने ट्विटर पर इस सज्जन की तस्वीर जारी की। साथ ही लिखा, मैंने उन्हें छह साल का बच्चा समझकर गोद में उठाया था, लेकिन यह पूरे सयाने हैं। कुछ लोगों ने मिशेल के इस ट्वीट को उनकी कंपनी के प्रचार का हथकंडा बताया है, हालांकि कंपनी ने इस बात को खारिज कर दिया है।

Tuesday, 19 April 2016

इस लड़की को लगता है अपनी ही नाभि छूने से डर


मेडिकल की पढ़ाई कर रही लॉरेन जोंस जल्द ही डॉक्टर की डिग्री लेने वाली हैंए लेकिन फिर भी नहीं गया डर
लंदन। किसी को पानी से डर लगता है तो किसी को ऊंचाई से कहीं कोई आग से डरता है तो कोई जानवरों से आपने डर की कई कहानियां सुनी होंगी लेकिन ये कहानी थोड़ी अलग है। इंग्लैंड के बर्मिंघम की रहने वाली एक लड़की लॉरेन जोंस को अपनी ही नाभि को छूने से डर लगता है।
मेडिकल की पढ़ाई कर रही लॉरेन जोंस जल्द ही डॉक्टर की डिग्री लेने वाली हैंए लेकिन उनके इस डर के चलते वे प्रेक्टिस से भी डर रही हैं। लॉरेन बताती हैं कि एक बार वो एक टीवी शो देख रही थीं जिसमें एक व्यक्ति नाभि में गहराई तक अपनी अंगुली को डालता है। इसके बाद वो लगभग एक सप्ताह तक बीमार रही थीं।
लॉरेन कहती हैं कि मेरा ये डर बहुत बड़ा रूप ले चुका है और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इस डर से जीत पाऊंगी। मैं इसके लिए कोई ट्राई भी नहीं करना चाहती। मेरे दिल की बात कोई नहीं जानता कि नाभि को देखते ही मुझे कितना डर लगने लगता है। इसे ओम्फालोफोबिया कहा जाता है।

Saturday, 9 April 2016

एक कौए ने तीन घंटे के लिए रोक दी मुंबई लोकल


सुबह ट्रेनें रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा समय ऑफिस जाने वालों की भीड़ होती है
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के हार्बर रूट पर सोमवार सुबह वासी से ठाणे आने वाली लोकल ट्रेन को एक कौए के कारण तीन घंटे तक रुकना पड़ा। कौआ ट्रेन की छत पर लगे वायर पर बैठ गया। घटना सुबह 8ण्40 की है। ट्रेन उस समय गनसोली और राबाले स्टेशन के बीच थी।
इसक चलते रूट पर आने वाली 50 से ज्यादा टे्रनों को रद्द करना पड़ा। सुबह से समय ऑफिस जाने वालों की भीड़ होती हैए लेकिन ट्रेनें रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ठाणे की तरफ से आने वाली ट्रेनों को भी निरस्त करना पड़ा।
ठाणे से आने वाली सभी ट्रेन रद्रद कर दी गईं। यात्रियों ने अगने स्टेशन तक जाने के लिए पैदल या दूसरे माध्यमों का प्रयोग किया। काफी मुशक्कत के बाद तकनीकी खराबियों को दूर कर दिया गया। इस वजह से रेल सेवा लगभग तीन घंटे तक बाधित रही। इस दौरान बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप रही।

Thursday, 7 April 2016

इस होटल के दो फ्लोर पानी के अंदर होंगे देखें तस्वीर


पहाड़ों के बीच होने की वजह से इस होटल को केव होटाल नाम दिया गया है
शंघाई के सोंगजियांग में पहाडिय़ों के बीच जमीन से 100 मीटर नीचे एक लग्जरी होटल बनाया जा रहा है। 19 मंजिला इस होटल की दो मंजिलें पानी के अंदर होंगी जिसमें एक्वेरियम रेस्त्रां और रईसों के लिए गेस्ट रूम होंगे। इसमें 383 कमरे होंगे और इसे 3238 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।
होटल को ब्रिटेन की डिजाइनिंग फर्म एटकिंस ने डिजाइन किया है। पहाड़ों के बीच होने की वजह से इस होटल को नाम दिया गया है केव होटाल। अगले एक साल तक यह बन कर तैयार हो जाएगा। यह होटल जियोथर्मल एनर्जी और सोलर एनर्जी से चलेगा। इसकी छत के बड़े हिस्से में हरी घास और हजारों पेड़ लगाए जाएंगे। होटल में स्विमिंग पूलए स्पोर्ट्स सेंटरए कई रेस्त्रां और बिजनेस मीटिंग रूम भी बनाए जा रहे हैं।

Monday, 4 April 2016

गूगल से कमाने हैं घर बैठे लाखों रूपए तो जाने क्या है तरीका


गूगल से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है वह भी बिना किसी डिग्री या क्वालिफिकेशन के इसके लिए आपके पास बस एक अपना ब्लाॅग या वेबसाइट होनी चाहिए दरअसल गूगल एडसेंस के जरिए कमाई का साधन बनता है। गूगल एडसेंस दुनिया का सबसे बड़ा और ज्यादा पैसे देने वाला एड नेटवर्क है।
एप्लाय करे एडसेंस के लिए
आप अपना ब्लाॅग बनाकर एडसेंस के लिए एप्लाय कर सकते है गूगल से मान्यता मिलने के बाद आपको अपने ब्लॉग में गूगल की एडवरटीजमेंट करनी होगी। यह बेहद आसान है। आपको गूगल एडसेंस की ओर से बनाए गए एड के कोड को अपने ब्लॉग में लगाना है।
ऐसे कमाई  होगी
जैसे ही आपके ब्लॉग में एड चलने शुरू होंगे आपको पैसे मिलने लगेेंगे। गूगल ये पैसे आपको हर महीने की फिक्स डेट को देता है। यह पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आता है। गूगल चेक के जरिए भी यह पैसे आपको दे सकता है।
शर्तें यह होती हैं
इस तरह पैसा कमाने के लिए गूगल की शर्त है कि पेमेंट लेने के लिए आपको अपने अकाउंट में कम से कम 100 डॉलर यानी कि करीब 6622 रुपए रखने होंगे। तब ही गूगल आपको पैसे भेजेगा। अगर गूगल से हुई आपकी कमाई 100 डॉलर से कम होगी तो गूगल आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं करेगा।
इसके अलावा अगर गूगल से आपकी कमाई 100 डॉलर से कम होगी तो भी गूगल आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं करेगा। हर महीने आप जितने पैसे गूगल एडसेंसे से कमाएंगे वो आपके गूगल खाते में जड़ते जाएंगे और 100 डॉलर होने पर ही गूगल आपके पर्सनल अकाउंट में पैसे भेजेगा